अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय तालाबपुरा स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की शाखा स्थित से बी.के.चित्र रेखा दीदी के निर्देशन में एक रैली निकाली गई। रैली में बहनों भाईयों ने हाथों में व्यसन मुक्ति एवं उससे होने वाले नुकसान की तख्तियां लिए चल रहे थे। ढाई इंच की बीवी है यही मौत की सीढ़ी है, बीड़ी सिगरेट और शराब यही पतन के कारण है इसके साथ ही छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने तमाम व्यसन को नुकसान को लेकर स्थानीय घंटाघर के मैदान में जागरूक किया 7 संगीत और नाटक के माध्यम से बच्चों ने मुखोटा लगाकर बताया जिसे उपस्थित जनता ने खूब सराहा 7इस मौके पर बड़ी दीदी बी के चित्र रेखा ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की आज के इस भौतिक युग में देखा जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चों से लेकर माताएं और बुजुर्ग भी तंबाकू गुटखा सिगरेट यहां तक की शराब का भी सेवन करते नजर आ रहे हैं आज हम देख रहे हैं सभी जानते हैं कि इन चीजों से कैंसर जैसी बीमारी को जन्म होता है लेकिन इसके बाद भी लोग अंधे होकर व्यसन की ओर प्रमुखता से भाग रहा है अपनी परिवार की भलाई खुद की भलाई यदि चाहते हैं आप लोग व्यसनों से दूर रहें और अपने घरों को खुशहाली की ओर ले जाएं प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की बहने आपसे गिफ्ट में कुछ नहीं चाहती बस मात्र आप लोग अपनी बुराइयों को हमें दे दें और अच्छाइयों को हम से ले ले। इस अवसर पर प्रीति बहन, प्रियंका दीदी, किरण दीदी, मुन्नी दीदी, रामसरूप भाई, विघा सागर भाई, डा.श्रीराम साहू, राहुल जैन पत्रकार, कुंज विहारी उपाध्याय, खुशीलाल साहू, मनीष भाई, हरीनारायण चौरसिया, अशोक राठौर, सोनाक्षी, खुशी, वैभव, श्याम कली, रामकली, तेजमाता, चंदा बहिन, उर्मिला बहन आदि उपस्थित रहे। जागरुक रैली ने नगर भ्रमण कर टीआरडी कालोनी स्थित बरदानी भवन पर समापन हुआ। वहीं दूसरी ओर ग्राम पटसेमरा गांव में भी भाईयों ने नशा मुक्ति को लेकर एक जागरूक रैली निकाली जिसमें वीरेन्द्र सहाय गोपाल सिंहडाटा वीरपाल अरविंद पटेल महेश संतोष पटेल आदि के सहयोग से रैली निकाली गई।
Also read