संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता आवश्यक : डा.सौरभ सक्सेना

0
325

अवधनामा संवाददाता

शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा लाभार्थियों को : डा.दीपक चौबे
नेहरू महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूक किया

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी के निर्देशन मे संचलित राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ ने चयनित ग्राम टपरियान-पनारी में सचारी रोगों से जनित बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवको ने गांव में श्रमदान करके वहाँ साफ सफाई की और ग्रामवासियो को जागरूक किया। उसके बाद शिविर के द्वितीय सत्र में संचारी रोग जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. सौरभ सक्सेना ने कहा कि संचारी मच्छरों से फैलने वाला वह संक्रामक रोग है, जो किसी ना किसी रोग जनित वायरस के कारण होता है, जो गुणात्मक एक शरीर दूसरे शरीर गुणात्मक रूप से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है। संचारी रोगों से जागरुकता व साफ-सफाई के माध्यम से ही इससे बचा जा सकता है। इसके लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों द्वारा फैलने वाले संचारी के रोगों से बचाव की जानकारी घर-घर जाकर दस्तक अभियान के माध्यम से दी जाएगी। मच्छरों, मक्खियों और गंदगी के कारण अन्य संचार के माध्यमों से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को मात देने के लिए आशाओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी। 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में लोगों को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, पोषणयुक्त भोजन, शुद्ध पेयजल आदि की महत्ता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डा.दीपक चौबे ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। यह भी कहा कि शासन की ओर से चल रहे कार्यक्रम के जरिए लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजक डा.राजीव निरंजन ने कहा कि युवाओं को खासतौर पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वह भविष्य में अपनी शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें। इस अवसर पर डा.ओमप्रकाश चौधरी, डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा, रवि, स्वयंसेवक पंकज, रोहित, अभिषेक, आलोक, अलंकृत, अमित, ऋषि, नितेन्द्र, हिमाचल राजा, राजा बाबू, गौरीशंकर, हरगोविंद, नरेश, मोहन, महेंद्र, रूपेश, सचेन्द्र, शैलेन्द्र, शुभम, सुरेंद्र, नीरज, सौरभ, दिनेश, धु्रव, राहुल, आदित्य, उदय, अभय आदि उपस्थित रहे। संचालन शिविर आयोजक डा.राजीव निरंजन ने किया। अंत में आभार मनीष वर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here