अफवाहों से बचें, दूसरों को भी एमआर टीका लगवाने को प्रेरित करें : डॉ राजेश

0
279

अवधनामा संवाददाता

9 माह से 5 साल तक के बच्चों को लगाया जा रहा है खसरा रुबेला का टीका

लक्ष्मीपुर में अब तक 463 लोगों को लगाया जा चुका है टीका

मथौली बाजार, कुशीनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को खसरा-रुबेला टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की गरज से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दूसरे दिन लक्ष्मीपुर गांव में प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीचक मथौली राजेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में गुरुवार को 246 बच्चों का एमआर का टीका लगाया गया।

टीकाकरण के दौरान एमओआईसी मोतीचक डॉ राजेश मद्धेशिया ने कहा कि अफवाह से बचे, दूसरों को भी खसरा रुबेला का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचे व अपने आस पास के लोगों को भी अपने बच्चों को यह टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। लोगों को जागरूक करने के दौरान उन्होंने कहा कि खसरा एक छूत की बीमारी है, जो प्रभावित व्यक्ति के खांसने व छींकने से भी फैल जाती है। खसरा होने से व्यक्ति को तेज बुखार, शरीर पर दाने, खांसी, जुकाम, आंखें लाल व आंखों में पानी बहने लगता है। इसी तरह रुबेला भी वायरल इंफेक्शन से होती है, जो बच्चों व नौजवानों में होती है। इसके साथ शरीर में दाने व हल्का बुखार होता है। गर्भ के दौरान इंफेक्शन होने से समय से पहले बच्चे का जन्म व जन्म दौरान बच्चे में कई तरह की बीमारियां होने का डर रहता है। टीके में लगाई जा रही दवाई बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस ग्राम सभा में 217 टीके लगाए गए थे। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों को लगाया जा रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए उचित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल एवं संतुलित आहार लेने का सलाह दिया। इस मौके पर बीपीएम सुनील कुमार, राकेश मद्धेशिया, विपिन कुमार, वशिष्ठ गिरी, नरेंद्र कुमार, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here