Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeEntertainmentAvengers Doomsday Trailer: रिलीज से पहले एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर लीक? इन...

Avengers Doomsday Trailer: रिलीज से पहले एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर लीक? इन सुपरहीरोज के डायलॉग्स से मची सनसनी

Avengers Doomsday Trailer Leaked Online हॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे की रिलीज को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आया था। अब सोशल मीडिया पर एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर लीक हो गया है। जानिए इसकी सच्चाई।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सुपरहीरोज को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता पूरी दुनियाभर में होती है। एमसीयू ने दुनियाभर को ब्लैक पैंथर से लेकर एक्स मेन तक कई सुपरहीरोज दिए हैं। अब उनकी सुपरहीरोज फिल्मों में जल्द ही एक नाम और शामिल होने वाला है। यह है एवेंजर्स डूम्सडे (Avengers Doomsday)।

MCU के सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में शामिल एवेंजर्स डूम्सडे की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। इसके बड़े पर्दे पर आने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर लीक होने की खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

मार्वल के इवेंट में रिलीज हुआ एवेंजर्स डूम्सडे का वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर बताया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में मार्वल और डिज्नी ने डेस्टिनेशन डी23 इवेंट आयोजित किया गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में मार्वल ने अपनी अगली फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे का टीजर या प्रिव्यू वीडियो शेयर किया है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो वास्तव में एक ऑडियो क्लिप है।

एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर हुआ लीक?

इस ऑडियो क्लिप में कई सुपरहीरोज के डायलॉग्स सुनाई दे रहे हैं। थोर: लव एंड थंडर के सुपरहीरो थोर ने कहते सुनाई दे रहे हैं, “हम एक साथ मिलकर अब तक की सबसे महान टीम बना सकते हैं।” इसके बाद कैप्टन अमेरिका के सेम विल्सन ने कहा, “अगर अगर हम एक-दूसरे में अच्छाई नहीं देख सकते तो हम पहले ही लड़ाई हार चुके हैं।” ब्लैक एंथर के शूरी ने कहा, “हड़ताल करने का समय आ गया।”

एंटमैन ने कहा, “क्या मैं वहां मौजूद रहूंगा जब एवेंजर्स को मेरी जरूरत होगी? बिल्कुल।” थंडरबोल्ट्स के येलेना ने कहा, “अब से हम साथ रहेंगे।” लोकी बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं, “किसी चीज को जमीन पर गिराना आसान है। जो टूटी है उसे ठीक करना मुश्किल है।” सोशल मीडिया पर यह ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है और लोग इसे एवेंजर्स का बता रहे हैं।

जबकि एक यूजर ने दावा किया है कि वह D23 इवेंट में शामिल था, लेकिन इवेंट में ऐसा कोई वीडियो नहीं दिखाया गया है। अभी तक मेकर्स ने भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और ना ही वीडियो की पुष्टि हो पाई है। ऐसे में दैनिक जागरण इस वीडियो का दावा नहीं करता है। बता दें कि एवेंजर्स डूम्सडे अगले साल 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular