बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, डेविड वॉर्नर ने जड़ा तीसरा दोहरा शतक

0
783

मेलबर्न। साउथ अफ्रीका 189 रन के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत खराब रही। 1 रन के निजी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को रबाडा ने आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन 14 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। साउथ अफ्रीका के 189 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। ऐलेक्स कैरी 9 रन और ट्रैविस हेड 48 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा।
साउथ अफ्रीका 189 रन के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत खराब रही। 1 रन के निजी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को रबाडा ने आउट कर टीम को पहला झटका दिया। वहीं, अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। वॉर्नर ने 254 गेंद पर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 85 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने ली 197 रन की बढ़त
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन की बढ़ हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा और नॉर्किया को एक-एक विकेट मिले। वहीं, एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इससे पहले ग्रीन की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके। ग्रीन ने 27 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।
100वें टेस्ट में वॉर्नर ने पूरे किए 8000 रन
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर आलोचकों को कड़ा जवाब दिया। वहीं, अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। इसके अलवा डेविड वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे किए। डेविड वॉर्नर ने 100 टेस्ट मैच की 183 पारियों में 8122 रन बनाए। इसके साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें बल्लेबाज बन गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here