एकतरफा प्रेम में युवक ने ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर

0
123

जनपद के शहर काेतवाली के जालौन चौराहे पर एक छात्रा ट्यूशन पढ़कर साेमवार की रात घर लौट रही थी। तभी एक युवक ने छात्रा को गोली मारकर दी। गाेली की आवाज सुनकर लाेग माैके पर पहुंचे ताे छात्रा काे रक्तरंजित देख हाेश उड़ गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर में रेफर कर दिया है।

शहर की सतेश्वर मोहल्ला निवासी गौरी (19) पुत्री संजय दुबे ट्यूशन पढ़कर बीती रात घरर लौट रही थी। जालौन चौराहे के पास समरथपुर रोड से निकलते समय छात्रा को जानने वाले तकिया मोहल्ला निवासी रामजी सोनी ने तमंचे से गाेली मार दी। गाेली छात्रा के सीने में लगने से वह लहूलुहान हालत में गिर पड़ी और हमलावर माैके से भाग निकला। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई। इलाकाई लाेगाें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल ले गई। जहां से उसे सैफई हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।लोगों में चर्चा है कि एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक ने गोली मारी है। लड़की के मामा ने बताया कि आराेपी युवक से भांजी की जान पहचान थी। लेकिन अन्य किसी बात की जानकारी नहीं है। माता-पिता लड़की के साथ सैफई इलाज कराने के लिए चले गए।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि एक छात्रा को गोली मारी गई है। आरोपी का नाम रामजी सोनी बताया जा रहा है जिसकी छात्रा से जान पहचान थी। तीन टीमाें काे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। किन कारणों से गोली मारी गई है इस संदर्भ में परिजनों से बातचीत की जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here