अवधनामा संवाददाता
राजस्व के रूप में प्राप्त हुए 2,54,300 रुपए
कुशीनगर। सेवरही थाने में लावारिस 22 वाहनों को नायब तहसीलदार तमकुहीराज की मौजूदगी में नीलामी कर दी गई। इस नीलामी राजस्व के रूप में दो लाख चौवन हजार तीन सौ रुपए प्राप्त हुए है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुद्ध वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में गुरुवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज के द्वारा नीलामी की तिथि निर्धारण के क्रम में नायब तहसीलदार सुनील सिंह तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में थाना सेवरही के माल मुकदमाती से संबंधित 22 छोटे बड़े दाखिल वाहन माल मुकदमाती निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नरायण राय, अपराध निरीक्षक अनिल सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, रामप्रीत गौड़ थाना सेवरही की उपस्थिति में नीलामी की गई। नीलामी से राजस्व के रूप में कुल 2,54,300 रुपए प्राप्त हुए।