कोशिश संस्था ने लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

0
58

Attempt organization distributed masks and sanitizers to people

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Deoband) कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न संगठन कोविड मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने में लगे है। कोशिश संस्था भी पिछले काफी समय से लोगों की मदद में जुटी है। रविवार को भी संस्था के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया।
कोशिश हेल्प ट्रस्ट टीम ने सुभाष चौक, मुजफ्फरनगर चुंगी, स्टेट हाइवे, मंगलौर चौकी, खानकाह चौक समेत विभिन्न स्थानों पर लोगों को निश्शुल्क मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किया। साथ ही लोगों को कोविड-19 से बचाव को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम संक्रमण को समाप्त करने में अपना सहयोग दें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें। बताया कि संस्था द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जा रहे है। इस मौके पर अजीम सिद्दीकी, फारूक उस्मानी, रेहान फैजान, यासिर खान, जुबैर त्यागी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम अहमद, डा. शोएब, वजाहत खान, मोहम्मद असदुल्लाह, मोहम्मद अरशद, ताहिर उस्मानी, अंसार मसूदी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here