Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमहाप्रधान प्रत्याशी पर हमला, मामला ठंडे बस्ते में

महाप्रधान प्रत्याशी पर हमला, मामला ठंडे बस्ते में

Attack on General candidate, case in cold storage

अवधनामा संवाददाता

निजामाबाद आजमगढ़। (Nizamabad Azamgarh.) जिला पंचायत क्षेत्र सेठवल के बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू के वाहन पर क्षेत्र में प्रचार के समय थाना क्षेत्र निजामाबाद के जमीन कटघर के पास अज्ञात लोगों ने पथराव तथा फायरिंग कर दिया। घटना में गाड़ी के शीशे टूट गए, साथ चल रहे सहयोगीयो को हल्की-फुल्की चोटें आई। उक्त घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी को लेकर निजामाबाद थाने पहुंची। प्रत्याशी ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दे दिया।
ज्ञातव्य हो की अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू मिश्रा थाना क्षेत्र निजामाबाद के गौसपुर गांव के रहने वाले हैं तथा दत्तात्रेय धाम के पास महर्षि दत्तात्रेय विद्यालय के प्रबंधक है। थाने पर मौजूद बसपा प्रत्याशी लालू मिश्रा से पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में मेरी जीत को देखते हुए घबराकर विपक्षी प्रत्याशी मुझे डराना चाहते हैं जिससे कि मैं चुनाव मैदान से हट जाऊं। इशारों इशारों में उन्होने चुनाव लड रहे पूर्व केबिनेट मंत्री के पुत्र की तरफ भी इशारा किया। प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिव शंकर सिंह ने कहा कि लिखित तहरीर मिल गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला ठंडे बस्ते मे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular