Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaविकास खण्ड परिसर बिसण्डा में आत्मा कृषक गोष्ठी का आयोजन

विकास खण्ड परिसर बिसण्डा में आत्मा कृषक गोष्ठी का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

ओरन/बांदा। बुधवार को कृषि सूचना तंत्र के तहत विकास खंड स्तरीय कृषि रबी निवेश एवं जागरुकता मेला/आत्मा कृषक गोष्ठी का आयोजन विकास खंड परिसर विसंडा में किया गया,जिसमें छेदीलाल पटेल ऐ.डी.ओ.एजी के द्वारा मंच का संचालन एवं किसानो को कृषि विभाग की समस्त योजनाओं के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया,श्री के.पी .दिनकर इडीयन बैंक के द्वारा किसानों को के सी सी बनवाने एवं नवीनीकरण के बारे मे जानकारी दी गयी.पशुपालन विभाग के डॉ महेन्द्र राजपुत जी के द्वारा पशुओं के टीकाकरण ,बधियाकरकण,पशुपालन की अन्य योजनाओं के बारे मे बताया गया,सुधीर कुमार पी.पी.एस.के द्वारा कीटनाशक ,खरपतवारों एवं बीजशोधन के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया,शयामलाल तकनीकी सहायक के द्वारा गौ आधरित खेती एवं जैविक खेती के बारे मे जानकारी दी गई,बीजगोदाम प्रभारी ब्रजकिशोर जी के द्वारा फसल अवशेष ,फसल चक्र एवं फसल बीमा के बारे मे बताया गया, जितेन्द्र कुमार शिवहरे बी.टी.एम.के द्वारा सोलरपंप एवं खेत तलाब योजना के बारे मे बताया गया.सुदर्शन कु्मार टी.ए.सी के द्वारा कृषि यंत्रों के अनुदान के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया, फसल अवशेष प्रबंधन पर तथा रवी फसलों की तैयारी पर विशेष चर्चा की,कृषक गोष्ठी में एस एम एस मकबूल खान, बीज गोदाम प्रभारी ब्रजकिशोर तकनीकी सहायक सुदर्शन कुमार,बी टी एम जीतेंद्र शिवहरे,पी पी एस सुधीर कुमार,ए टी एम अजयपाल, महेन्द्रसोनी ए.टी.एम.फसल बीमा योजना के भानुप्रताप सिंह,प्रेम लाल कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के रुप में डा. राजेश सिंह परिहार ,लखनसिह राजपुत आशीष अनुरागी क्षेत्र पंचायत सदस्य , के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular