अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

0
86
अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश हेतु 16 फरवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गौरीगंज में आयोजित होगी।
सहायक श्रम आयुक्त गोविन्द यादव ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों/अनाथ श्रेणी के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-06 में 140 छात्र/छात्राओं तथा कक्षा-09 में 140 छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा अयोध्या मण्डल के सभी जिलों में आयोजित की गयी जिसमें अमेठी जनपद में प्रवेश परीक्षा में कक्षा-6 में 79 बच्चे एवं कक्षा-9 में 84 छात्रों ने परीक्षा दी, इस प्रकार कुल 163 बच्चों ने अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लिया तथा मण्डल स्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफल हुए कुल 280 बच्चों में अयोध्या के 155 बच्चे, अमेठी के 37 बच्चे, अम्बेडकर नगर के 41 बच्चे, सुल्तानपुर के 26 बच्चे एवं बाराबंकी के 21 बच्चे शामिल हैं तथा प्रवेश परीक्षा में अमेठी के कक्षा-6 में 18 बच्चे एवं कक्षा-9 में 19 बच्चे चयनित हुए। इस क्रम में उन्होंने बताया कि कक्षा-06 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए, इसी प्रकार कक्षा-09 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। उन्होंने बताया कि अयोध्या मण्डल के सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई व पूरे मण्डल में कक्षा-6 में प्रवेश के लिये 607 बच्चों एवं कक्षा-9 के लिये 502 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया तथा इसमें बनी मेरिट के आधार पर बच्चों का चयन अटल आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है, जल्द ही प्रवेश हेतु तिथि कार्यक्रम जारी किया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here