68 साल की उम्र में राज-कोटि के ‘राज’, का हार्ट अटैक से निधन

0
365

नई दिल्ली।  साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कंपोजर की जोड़ी राज-कोटि (Raj-Koti) में थोटकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju) उर्फ राज अब इस दुनिया में नहीं रहे।

68 साल के म्यूजिक कंपोजर का रविवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बाथरूम में फिसल गए थे और शॉक की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। राज के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

राज के अचानक निधन से तेलुगू इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने राज की मौत पर दुख जताया है और उनके नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here