अम्बेडकरनगर ! जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा को बीते कोरोना कॉल से मानो नज़र लग गई हो जहां कुछ कारणों को लेकर सभासदों में विरोधाभास तो चल ही रहा वही लगातार नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासक द्वारा संचालित हो रही है।
जहां उपजिलाधिकारी टाण्डा को नगर पालिका परिषद टाण्डा का प्रभारी/अधिशाषी अधिकारी भी बनाया गया है जहां उनके ऊपर पहले से ही काफी लोड है दूसरे नगर पालिका परिषद टाण्डा का भी लोड है इसलिए बहुत सारे जनसमस्या के आवश्यक कार्य में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है एक तरफ नगर पालिका ईओ डॉक्टर आशीष कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए और दूसरी तरफ नगर पालिका के तेज़-तर्रार राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव के स्थानांतरण के बाद नगर पालिका टांडा का रूतबा भी खत्म होता नज़र आ रहा।
जहां गैर जिम्मेदार अपने आपको अधिकारी से भी ऊपर समझ बैठे है जहां नगर पालिका परिषद टाण्डा में मानो सन्नाटा सा पसर गया हो जहां लोकल के रहने वाले कर्मचारी अपना रूतबा और भौकाल मेंटेन करते दिखाई पड़ रहे है। जहां नगर पालिका परिषद टाण्डा में जब तक ईओ डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, और राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव की तैनाती थी उस समय नगर पालिका के सभी कर्मचारी और सफाई कर्मी के साथ नगरक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में डर सा बना हुआ था लेकिन अब सब कुछ खत्म होता दिखाई दे रहा।
जहां तैनात कुछ फोर्थ क्लास के कर्मचारी राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव की जगह लेने की ख्वाहिश रखते है साथ ही उनकी यह भी मंशा है कि नगर पालिका परिषद टाण्डा में तैनात कुछ और आरआई है जो अपनी जगह कड़ाक है और कड़ाई से कार्य करवा रहे है उनके भी स्थानांतरण का इंतेजार किया जा रहा है जिससे और भी मनमानी की जा सके बहरहाल यदि आति शीघ्र नगर पालिका परिषद टाण्डा में ईओ और आर आई की तैनाती नही की गई तो नगर पालिका क्षेत्र की जनता की समस्याएं बढ़ती जाएगी और आने वाले समय लम्बे पैमाने पर राजस्व की हानि और नगरक्षेत्र के विकास कार्य ठप हो जाएंगे माना की नगर पालिका परिषद टाण्डा में अध्यक्ष मौजूद है।
और नगर पालिका परिक्षेत्र में विकास कार्य को लेकर काफी सख्त है अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही है हर एक गतिविधि पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है लेकिन जबतक प्रातः दस बजें से शाम पांच बजें तक नगर पालिका परिषद टाण्डा में ईओ नही बैठता तब तक कोई भी आवश्यक कार्य हो पाना सम्भव नहीं है साथ ही जब तक नगर पालिका में एक कड़क राजस्व निरीक्षक नही तब तक नगर पालिका परिषद टाण्डा अधूरी है? इसलिए नगर पालिका टाण्डा में जल्द से जल्द ईओ और राजस्व निरीक्षक का प्रतिदिन तैनात होने आवश्यक है।