Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeItawaपान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

इटावा। मानिकपुर मोड़ स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के स्कूली प्रतिनिधि पदों स्कूल कैप्टन,वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवं हाउस वाइस कैप्टन की नियुक्ति की गई।चयनित छात्र-छात्राओं को उनके नए दायित्वों का बोध कराया गया तथा उन्हें निष्ठा,निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों ने वचन लिया कि वे विद्यालय की अनुशासन, एकता और प्रगति के मूल्यों को सर्वोपरि रखेंगे तथा अपने साथियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और नव नियुक्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिम्मेदारी केवल अधिकार का प्रतीक नहीं होती,बल्कि यह सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करती है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्र नेतृत्व प्रणाली बच्चों में नेतृत्व क्षमता,निर्णय शक्ति और जिम्मेदारी निभाने का गुण विकसित करती है।डॉ.यादव ने नव नियुक्त कैप्टन कृष्ण पुरोहित और वाइस कैप्टन आयुषी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी कार्यशैली से विद्यालय का गौरव बढ़ाएं और अपने साथियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि निष्पक्ष रहकर,बिना किसी भेदभाव के,विद्यालय के नियमों का पालन करते हुए कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular