अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान के अन्र्तगत आज आजाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ताओं ने बहुजन साईकिल यात्रा का षुभांरभ किया। जिसके माध्यम से दलित, पिछडे मुस्लिमों, आदिवासियों व वंचितों को संगठित कर उनकी आवाज बंुलद करना ही मुख्य उद्देष्य बताया।
आज दिल्ली रोड स्थित मंडल कार्यालय से जाति तोडो समाज जोडो के नारे की हंुकार के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद द्वारा साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे की हुंकार के साथ दलितों पिछड़ों मुस्लिमों आदिवासियों व वंचितों को संगठित कर उनकी आवाज बुलंद करने के संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई तक चलाई जाएगी तथा वह अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस साइकिल यात्रा में शामिल रहेंग। मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने बताया सहारनपुर जिले में इस यात्रा को 21 दिन तक राजन गौतम की अगवाई में चलाई जाएगी व साइकिल यात्रा के दौरान 6743 जातियों में बांटे गए बहुजन समाज को जोड़ने की मुहिम चलाएंगे आज की इस बहुजन साइकिल यात्रा के जरिए आजाद समाज पार्टी आह्वान करती है कि संख्या के आधार पर भागीदारी की लड़ाई के लिए एकजुट हो जाएं। इस साइकिल यात्रा के माध्यम से जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में अवगत कराया जाएगा तथा पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर कई मुद्दों पर बात रखेंगे भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण रूपी बाजारीकरण से एससी एसटी और ओबीसी को शिक्षा व नौकरियों से वंचित रखने की साजिश तथा भाजपा द्वारा हिंदू मुस्लिम राजनीति तथा तमाम विभागों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन को खत्म करना तथा करोना मे पूरा देश सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं कुव्यवस्था के चलते करोना से जूझ रहा है व महंगाई से पूरा देश बेहाल है रसोई गैस डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की मार जनता झेल रही है जिसमें सबसे ज्यादा बेरोजगार गरीब प्रभावित है एवं भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित है जिसे पूरे देश में हर रोज रेप की घटना हो रही है तथा भाजपा सरकार किसान विरोधी बिल लाकर सरकारी मंडी को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के कवायद में है। साइकिल यात्रा के माध्यम से समान शिक्षा, समान चिकित्सा, समान न्याय, समान सुरक्षा, समान विकास की मांग की जायेगी। इस दौरान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह, कमल वालिया, मोहम्मद गाजी, पूर्व विधायक हाजी एहसान कुरैशी, विनोद तेजियान, राकेश मौर्य, प्रवीण गौतम, विजय गौतम, डॉक्टर बृजपाल सिंह, विधिक सलाहकार एडवोकेट संदीप काम्बोज, मेहर दास गौतम, प्रधान मंसूर अली, रकम सिंह, मंसूर अंसारी, नितिन उर्फ काकू, अजीत चैधरी व टिंकू कपिल आदि मौजूद रहे।