अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। (Sidhdharthnagar) अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत द्वारा गुरुवार को बुद्ध बालिका महाविद्यालय नौगढ़ में बनाए गये स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
एएसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान के पश्चात समस्त बैलट बॉक्स समस्त विकास खंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम में दो शिफ्ट में पुलिस की सुरक्षा ड्यूटी लगी है। प्रत्येक शिफ्ट में एक उपनिरीक्षक पर्याप्त सशस्त्र पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी की 24 घंटे निगरानी में है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम का प्रभारी संबंधित थाना प्रभारी को बनाया गया है जो दिन व रात में स्ट्रांग रूम की चेकिंग कर रहे हैं l सभी क्षेत्राधिकारी भी प्रतिदिन स्ट्रांग रूम की आकस्मिक चेकिंग कर रहे हैं। मतगणना स्थलों पर मतगणना के दिन चेकिंग फ्रिस्किंग के लिए बैरिकेडिंग तथा वाहनों के पार्किंग की पर्याप्त दूरी पर व्यवस्था की जा रही है l
Also read