इंटरमीडिएट में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्र आसिफ हुए सम्मानित

0
103
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जैदपुर क़स्बा स्थित मदरसा दारूल उलूम अर्फिया में एक कार्यक्रम के जरिये होनहार छात्र आसिफ राईन को सम्मानित किया गया। पायनियर इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद आसिफ ने इंटरमीडिएट में 72 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ स्कूल बल्कि जैदपुर का नाम ऊंचा किया है।
मोहम्मद आसिफ जैदपुर क़स्बा के नयापुरा के रहने वाले अलीम राईन के पुत्र हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में आसिफ को 72 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनकी इस सफलता से परिजन तो खुश ही हैं, साथ ही इस कामयाबी पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। सोमवार को क़स्बा स्थित मदरसा दारूल उलूम अर्फिया में यहां के प्रिंसिपल मौलाना असलम के अलावा मास्टर इसराइल, मो खालिद रियाज़ अहमद चैयरमेन प्रतिनिधि जैदपुर, सय्यद रेहान तालिब, रहमान राईन, रेहान अंसारी ने मोहम्मद आसिफ को फूल माला पहनाई एवं मिठाई खिलाकर कामयाबी की बधाई दी। कहा कि होनहार आसिफ को मिले अंक उनकी मेहनत व लगन का प्रमाण है। तालीम इंसान का जेवर है। जो इसे अपनाता है, वह ज़िंदगी मे आगे बढ़ता है। सभी ने आसिफ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अब्दुल्ला अंसारी, असलम अंसारी, वैश्य राईन, मोहम्मद शाद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here