Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLucknowएशिया के अग्रणी बिज़नेस कोच राजीव तलरेेजा और उनकी कंपनी क्यूएल वन...

एशिया के अग्रणी बिज़नेस कोच राजीव तलरेेजा और उनकी कंपनी क्यूएल वन ने किया प्रोफीकोर्न 2023 का आयोजन

 

लखनऊ। 23 और 24 मई को एशिया की सबसे बड़ी बिज़नेस कोचिंग कंपनी क्यूएल वन ने एमएसएमई कारोबार मालिकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रोफीकोर्न 2023 की शुरूआत 650 से अधिक लोगों के बैंगलोर आगमन के साथ हुई, जो एशिया के सभी कोनों से 2 दिवसीय आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में 6 प्रतिष्ठित प्रवक्ताओं एवं बिज़नेस लीडरों ने कारोबारों मालिकों को सम्बोधित किया।निथिन कामथ ने राजीव तलरेजा के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘‘बिज़नेस मालिक होने के नाते ज़रूरी है कि आप उत्सुकता एवं उत्साह बनाए रखें। आपको हमेशा जोश केे साथ आगे बढ़ना है, कारोबार के नए अवसर कभी भी आपके सामने आ सकते हैं!’’प्रशांत पिट्टी ने बताया, ‘‘भारत एंटरेप्रेन्युर बनने की इच्छा अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। ऐसे में मेरा मानना है कि आने वाले सालों में देश में एमएसएमई की संख्या तेज़ी से बढ़ेगी!’’’ कार्यक्रम में 9 प्रेरक एमएसएमई ने अपने विकास की कहानी के बारे में बताया, इस मौके पर क्यूएल वन के साथ 1-टू-1 कोचिंग हुई। इन कारोबार मालिकों ने महामारी के दौरान बहादुरी का प्रदर्शन किया है। जब उनके पारिवारिक कारोबार पर ताले लगने की नौबत आ गई थी, उन दौर में वे साहस के साथ आगे बढ़े और अपने कारोबार को फिर से मुनाफ़ा कमाने वाले सफल व्यवसाय के रूप में स्थापित किया। इसके बाद बिज़नेस सक्सेस अवॉर्ड्स दिए गए, जिकने तहत 30 कारोबार मालिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कारोबार में विकास की अद्भुत कहानियां प्रस्तुत की हैं। प्रोफीकोर्न 2023 को 650 से अधिक उद्यमियों ने खूब सराहा। ‘‘यह एमएसएमई मालिकों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है, जिनकी उपलब्धियों और प्रयासों को कभी पहचान नहीं मिलती है! प्रोफीकोर्न 2023 की प्रतिक्रिया में कहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular