Asia Cup 2018 फ़ाइनल: कौन मारेगा बाज़ी, क्या 32 साल का सूखा खत्म होगा?

0
412

आज भारत की टीम 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगी. ये मुक़ाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पाकिस्तान को मात देकर फ़ाइनल में जगह बनाने वाली बंगलादेशी टीम को भारत हल्के में नहीं लेगा. कई पहलू भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल को रोचक बना रहे हैं. चलिए उन  पहलुओं के बारे में जान लीजिए,  जिन पर आज दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों की नजरें लगी हुई हैं.

32 वर्षो में नहीं जीता एक भी टूर्नामेंट

बांग्लादेशी टीम अपने 32 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नहीं जीत सकी. हालांकि, साल 2007 में विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश ने बरमूडा और कनाडा की भागीदारी वाली ट्राई सीरीज को एंटिगा में जीतने का गौरव हासिल किया था. लेकिन तब भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया. अंकों के आधार पर बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया. हर फाइनल में बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी अपनी टीम की ओर निहारते हैं, लेकिन हर बार ही उन्हें निराशा हाथ लगती है. आज एक बार फिर से उन पर नजरें लगी होंगी.

जडेजा और रहीम पर होगी सबकी नजरे

बांग्लादेशी विकेटकीपर ने टूर्नामेंट में अपनी टीम की तरफ से अभी तक बनाए रनों में 29 फीसदी का योगदान दिया है. इस एशिया कप में बांग्लादेश की तरफ से बने 1041 रनों में मुश्फिकुर रहीम ने 241 रन बनाए हैं. अगर मुश्फिकुर पाकिस्तान के खिलाफ एक रन और बना लेते, तो धवन की तरह ही उनके टूर्नामेंट में दो शतक हो जाते. आज जब बांग्लादेश पर 32 साल का सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी है, तो सवाल यह भी है कि क्या जरूरत के सबसे बड़े मौके पर मुश्फिकुर रहीम का बल्ला बोलेगा.

टूर्नामेंट के शीर्ष पांच गेंदबाजों में से तीन फाइनल का हिस्सा बनेंगे. जहां बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान ने टूर्नामेंट में आठ विकेट चटकाए हैं, तो जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा ने सात-सात विकेट चटकाए हैं. जाहिर है कि इन दोनों के बीच विकेटों के बीच जबर्दस्त रेस छिड़ी हुई  है. शुक्रवार देर रात आपको विजेता के बारे में पता चल जाएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here