ए.एस.ए.ई. भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय उधमित्ता जागरूकता कार्यक्रम

0
146

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। एक दिवसीय उदयमित्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद में किया गया। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय (ए.एसए.ई), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम में एम्एसएम्ई से जुड़े 60-65 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुयस मेटल वा ब्रास क्लस्टर जनपद के जखौरा ग्राम स्थित है जहां ब्रास के बर्तन ब अन्य काम हेतु यह संस्था है। इस संस्था की तकनीकी सहयोग भारतीय उधमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा किया जाता है। ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी अभिषेक नंदन एवं डा.सुनील जैन प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उद्यम के मुख्य विषय जैसे उद्यमी के गुण, उद्यमी बनने के फायदे, उद्यम अवसर की पहचान एवं चयन, उद्यम स्थापना प्रक्रिया, समस्या समाधान, मार्केटिंग, किस कार्य के लिए किससे मिले इत्यादि और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गयी। जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएईजीपी)के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया और योजना की पात्रता, योग्यता, ऋण की सीमा और प्रक्रिया, विभागीय सहायता एवं कौन कौन से कार्य योजना में नहीं शामिल हो सकते है की पूरी जानकारी दी गईं। क्लस्टर संस्था के अध्यक्ष डा.सुनील जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के आर्थिक, तकनिकी एवं औद्योगिक विकास में सहायक होते है लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य बहुत सी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उन योजनाओ में कैसे अप्लाई किया जाता है। इसकी जानकारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियां प्रशिक्षण के माध्यम से अपना स्वरोजगार कर सके और बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। ईडीआईआई के प्रतिनिधि ने विस्तार से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ जैसे ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वा-रोजगार योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, हस्त शिल्प पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दिया और मोबाइल ऐप उद्यम सारथी की महत्ता बताई। यह कार्यक्रम ईडीआईआई द्वारा आयोजित किया गया जिसका प्रधान कार्यालय गांधी नगर, गुजरात में है। ईडीआईआई कई राज्यों में क्षेत्रीय एवं परियोजना कार्यालय स्थापित किये हैं जहाँ से राज्य की उद्यमिता विकास की विभिन्न परियोजनाओ को संचालित किया जाता है। ईडीआईआई, अहमदाबाद भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन है। ईडीआईआई को सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यून ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2021 द्वारा संस्थानों की रैंकिंग के तहत प्रथम स्थान दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here