अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । चुनावी आचार संहिता लागू होते ही जिले की सभी नगर पंचायतों में पार्टियों के होर्डिंग पोस्टर उतरने लगे। इसी क्रम में घघसरा बाजार में शनिवार को तहसील प्रशासन व नगर पंचायत अधिकारियों की अगुवाई में दीवारों और बिजली खंभो पर लगे होर्डिंग-बैनर उतरवाए गये। लोगों से अपील की गई कि- कोई भी व्यक्ति प्रचार संबधी कोई भी पोस्ट-बैनर बिना परमिशन लिये न लगाए। कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार- दुर्गेश चौरसिया, नगर पंचायत घघसरा के अधिशासी अधिकारी-अमित नायक, अखिलेश गुप्ता, सिपाही शैलेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया और अधिशाषी अधिकारी अमित नायक के देखरेख मे सभी तरह के लगे प्रचार समाग्री को उतारा गया। प्रचार समाग्री उतारने के दौरान पुलिस बल की तैनाती रही।