UP LOK SABHA ELECTION 2024: भाजपा-एनडीए के प्रमुख नेताओं की बैठक दिल्ली में हुई। इसके बाद सभी नेता पुराने संसद भवन पहुंचे। जहां सभी की सहमति से नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके बाद तमाम बड़े नेताओं ने नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। इनमें नीतिश कुमार, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी जैसे प्रमुख नाम है।
सीएम योगी ने भी नरेंद्र मोदी को दी बधाई
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बधाई देते हुए नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने पर बधाई दी है। सीएम योगी ने लिखा है कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, NDA संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में NDA परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!