‘गंदी बात’ की गहना एडल्ट वीडियो अपलोड करने के मामले  में हुईं गिरफ्तार

0
114

पॉर्नोग्राफिक वीडियो (Pornographic video) के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने ऑल्ट बालाजी (Alt balaji ) की वेब सीरीज ‘गंदी बात’(Gandi Bat) में काम कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vashistha)  को गिरफ्तार कर लिया है| गहना (Gehna) 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगी| हिरासत में लिए जाने के बाद गहना वशिष्ठ (Gehna Vashistha)  सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो गई हैं| यूजर्स गहना (Gehna)  को सर्च कर रहे हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियोज सर्च कर रहे हैं|ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं गहना (Gehna)   के वो पांच वीडियोज जो उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं|

बता दें कि गहना (Gehna)   ‘मिस एशिया बिकनी’ (‘Miss Asia Bikini’) का ताज जीत चुकी है|और कई ऐड फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड और तेलुगु (Telugu ) फिल्मों में भी काम कर चुकी है| इससे पहले भी गहना से इस मामले में पूछताछ की गई थी. गहना वशिष्ठ (Gehna Vashistha) की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती हैं| गहना (Gehna)   का इंस्टाग्राम देखें तो यहां उन्होंने अपने फैंस के लिए काफी कंटेट शेयर किया हुआ है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here