अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों ने निकाली शोभायात्रा

0
141

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं अक्षत वितरण कार्यक्रम अभियान के दौरान क्षेत्र के करमा चौराहे पर राम भक्तों, सनातन प्रेमियों व रामभक्तों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान लगाए गए जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
क्षेत्र के धर्म प्रेमियों की अगुवाई में मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के करमा चौराहे के पश्चिम स्थित नहर के समीप से क्षेत्र के धर्मावलंबियों महिलाओं, किशोरियों के साथ रविवार को निकली शोभायात्रा करमा चौराहे से होते हुए गजहडा चौराहे के पूरब पटया पोखरे वापस होकर करमा चौराहे पर स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता राम आसरे गुप्ता के आवास के समीप स्थगित हुई। शोभायात्रा में क्षेत्र के रणजीत सिंह, भीम जी, राम आसरे गुप्ता, प्रवीण सरकार, दिग्विजय नाथ मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, राम कुमार, विपिन जी, भोला, आशुतोष, सुग्रीव, दयाशंकर, राम चरन यादव, सतीश चौधरी, अनुराग उपाध्याय, पंकज जी, विवेकानंद त्रिपाठी, सहित बडी़ संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने सहभागिता किया। भव्य शोभायात्रा के दौरान लगाए गए श्री राम के जैकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here