इसका उपयोग आर्चरी पारा एशियन चैंपियनशिप के आयोजन में किया जायेगा
नई दिल्ली। दिल्ली यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 31 मई से 6 जून के बीच एशियन पारा आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसको देखते हुए स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया यानी भारतीय खेल प्राधिकरण, साइ ने आर्चरी एसोसिएशन आफ इंडिया को 1 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।
इस अनुदान का उपोयग आर्चरी एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले पारा आर्चरी चैंपियनशिप में किया जाएगा। आपको बता दें कि आर्चरी एक ऐसा खेल है जिसके अंदर बीते कुछ वर्षों में भारत के लिए काफी संभावनाएं देखी गई है। ऐसे में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पारा आर्चरी चैंपियनों को बढ़ावा देना निश्चितरूप से एक बड़ा कदम है।
इन क्षेत्रों में होगा अनुदान का उपयोग
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिया गया ये अनुदान गैर-आवर्ती (बार-बार) वाला होगा। इसका उपयोग बोर्डिंग, आवास, परिवहन, खेल के मैदानों का किराया, उपकरण की लागत, पुरस्कार राशि, मेजबानी और प्रतियोगिता स्वीकृति शुल्क, और घटना बीमा के लिए किया जा सकता है।