अम्बेडकरनगर जिले की अत्यंत जर्जर पीडब्ल्यूडी की सड़कों की दशा सुधारने के लिए शासन की तरफ से सड़कों की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की देर रात भी जिले की 47 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के लिए 21 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों की विशेष मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के लिए सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। जिसके क्रम में पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट बनाकर पत्रावली स्वीकृति हेतु शासन को भेजी थी। शुक्रवार की रात्रि में शासन ने जिले के प्रांतीय एवं निर्माण खंड में शामिल महेशपुर संपर्क मार्ग, कैथापुर संपर्क मार्ग, भिटौरा नार्थ संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य, पटेलनगर चौराहे से हाथपाकड़ मार्ग से दरबन संपर्क मार्ग, पिपरी चन्दौली नारायणपुर संपर्क मार्ग के किलोमीटर 2(450), खरगूपुर संपर्क मार्ग के किलोमीटर एक के विशेष मरम्मत का कार्य, रुस्तमपुर कौड़ाही, मगनपुर महिमा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य, दयालपुर संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य, राजेसुल्तानपुर साबितपुर से भदया की संपर्क मार्ग, भरतपुर से सिंघलपट्टी संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य समेत अन्य सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि प्रांतीय खंड की 19 और निर्माण खंड की 28 सड़कों की सामान्य और विशेष मरम्मत तथा नवीनीकरण का कार्य होना है। दोनों ही डिविजनों की 47 सड़कों की लंबाई लगभग 111 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि जल्दी टेंडर कर कर सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
47 सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य के लिये 21 करोड़ रूपये की स्वीकृति
Also read