अवधनामा संवाददाता
हिजामं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को भेजा धन्यवाद ज्ञापन
सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा लाउड स्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए जारी किए गए आदेशों का स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि राष्ट्रहित व समाज हित में यह निर्णय सराहनीय है और हिजामं कार्यकर्ता इसका पूर्ण समर्थन करते है। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापन भेजा।
आज हिजामं कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश सरकार को संबोधित धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण के कारण मानव जीवन पर पड़े से प्रभावों को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में लाउड स्पीकर से ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए जो आदेश दिये गये है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में अजान के लिए लाउड स्पीकर ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए विरोध हो रहा है और सर्वाेच्च न्यायालय से लेकर कई राज्यों के उच्च न्यायालयों ने इस पर रोक भी लगा दी है, लेकिन एक वर्ग विशेष के लोग आदेशों का पालन नहीं कर रहे है। उन्हांेने मांग करते हुए कहा कि आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाये। इस दौरान ठा.सूर्यकांत सिंह, अश्विनी शर्मा, मांगेराम त्यागी, वंश शर्मा, अनिल अरोड़ा, हर्ष डाबर, जगदीश शर्मा, मोहित, संजय अग्रवाल, प्रवेश धवन, राजू कालड़ा, धर्मपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।