डोर टू डोर जनसंपर्क कर महिलाओं से वोट की अपील : सरोज यादव

0
258

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने रुदौली विधानसभा के ग्राम नियोती, गोरियामऊ, जमुनियामऊ, करीमपुर, मेहनौरा, आदि गांव में अयोध्या लोकसभा 54 प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी के लिए डोर डोर जनसंपर्क कर कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद एवं साइकिल चुनाव निशान पर वोट की अपील की ।लोगों ने आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि हम सब महिलाएं पूरी तरह से बीजेपी सरकार से त्रस्त है, परेशान है, उनका कहना है इस सरकार ने हमसे हमारा घर,रोजी-रोटी, बच्चों की शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा सब छीन लिया महंगाई चरम पर है घर चलाना मुश्किल हो रहा है साल हो गए युवाओं को नौकरियां नहीं दी, किसानों से वादा किया था जब सरकार आएगी आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाएंगे, रसोई महंगी हो गई है, महिलाओं के अस्मत लूट जा रहे हैं, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए इसलिए इस बार इंडिया गठबंधन को जिताकर सरकार बनाएंगे। और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद सांसद बनेंगे तो हम महिलाओं का युवाओं कार्य हो सकेगा।परंपरागत वोट जो बीजेपी को मिला करता था वो खुलकर के विरोध कर रहे हैं,लोकसभा के सभी पंचायतो क्षेत्रों में, वो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पंचायत कर करके फैसला ले रहे हैं जनसंपर्क के दौरान राजकला शिव कुमारी भानुमति उर्मिला कंचन संजना राजकुमारी आदि मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here