अपनाक्लब थोक और खुदरा विक्रेताओं के लिए चला रहा है बड़ा एम्बिशन महोत्सव कॉन्टेस्ट

0
237

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स के बी2बी होलसेल प्लेटफॉर्म अपनाक्लब का एक ही मकसद है कस्टमर के एम्बिशन को पूरा करने में साथ देना। अपनाक्लब इस त्योहार के सीजन में अपने थोक और खुदरा विक्रेताओं को अधिक मुनाफा दिलाने के लिए बड़ा एम्बिशन महोत्सव कॉन्टेस्ट चला रहा है जो 27 सितम्बर से 18 नवम्बर तक चलेगा। इन धमाकेदार हफ्तों में ग्राहक ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर प्लेस करके गारंटीड इनामों को जीतकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

इस बड़ा एम्बिशन महोत्सव को तीन ऑफर्स में बांटा गया है 50 लाख तक के इनाम जीतने के लिए तीन ऑफर्स का आयोजन किया गया है पहला ऑफर है लकी ड्रॉ, जिसमें कार, वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, माइक्रोवेव ओवन, हेडफोन जैसे इनाम जीतने के लिए ग्राहक अपना लक ट्राई कर सकते हैं दूसरे ऑफर में, लक आजमाने के साथ गारंटीड इनाम भी पा सकते हैं, जिसमें सोने या चांदी के सिक्कों के अलावा आईफोन, स्मार्टवाच जैसे इनामों की बरसात होगी, बस ग्राहकों को ऑडर प्लेस करना होगा और गारंटीड इनामों को अपने नाम करना होगा। तीसरा ऑफर है, स्पीन द व्हील है, जिसमें हर रोज कैशबैक रिवार्ड जीतने का मौका भी दिया गया है। यानि इस दिवाली इनामों की बरसात होगी।

हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि गारंटीड इनामों की बरसात में विभिन्न शहरों से 8 ग्राहकों ने सोने का सिक्का जीता है इन सिक्कों के माध्यम से दिवाली में वे अपने बिजनेस को एक नए मंजिल की राह दे सकते हैं कहने का मतलब यह है कि बड़ा एम्बिशन महोत्सव के द्वारा कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया जा रहा है।

विजेताओं के नाम इस प्रकार है गुड्डू श्रृंगार स्टोर, सिवान, मोहित स्टोर, नोएडा, ऋषि जनरल,वाराणसी, श्री साई सेल्स, मुरादाबाद, भूतपूर्व सैनिक बल,लखनऊ, अवशक्ता जनरल स्टोर,वाराणसी, शुभम स्टोर, वाराणसी, जिज्ञासा इंटरप्राइजेज, धनबाद

यह महोत्सव अभी भी 17 दिनों तक चलेगा। इसमें भाग लेने के लिए अपनाक्लब ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अपनाक्लब में आपको 300 से अधिक एफएमसीजी कैटेगरी के एसकेयू, 50ः तक के मार्जिन में मिलेंगे। सिर्फ यही नहीं, इसके साथ 48 घंटे में डिलीवरी मिलने की सुविधा भी उपलब्ध है, जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

थोक और खुदरा ग्राहकों को बड़ी कमाई और मुनाफा कमाने का मौका आसान बनाने के लिए ऐप ब्राउज को आसान और आनंददायक बनाया गया है ताकि सभी कस्टमर खरीददारी कर सके। वाउचर्स कलेक्ट करके ग्राहक अपने किस्मत को नया मौका दे सकते हैं। इस दिवाली बड़े मार्जिन और ढेर सारे इनामों के साथ एम्बिशन का ख्वाब पूरा करने का मौका मिल सकता है, जैसे सोने का सिक्का जीतने वाले विजेताओं को मिला है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here