Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurफिल्मी अंदाज में एण्टी करप्शन टीम ने सींचपाल मुश्ताक अली को दबोचा

फिल्मी अंदाज में एण्टी करप्शन टीम ने सींचपाल मुश्ताक अली को दबोचा

पट्टा आवंटन कर कब्जा दिलाने के एवज में मांगे थे चार हजार

ललितपुर। झूठी शिकायत के आधार पर पट्टा निरस्त कर पुन: पट्टा व कब्जा दिलाने के एवज में सिंचाई खण्ड में तैनात सींचपाल द्वारा चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी। प्रकरण की जानकारी पीडि़त महिला द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई को दी गयी। सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर सींचपाल को तुवन चौराहा के पास से रंगे हाथों दबोच लिया। दबोचे गये सींचपाल को फिल्मी अंदाज में पुलिस पैदल ही लेकर कोतवाली सदर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सींचपाल के खिलाफ पूर्व से भी कई शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं।

तहसील पाली अन्तर्गत ग्राम बगौनी के मजरा जमुनिया में रहने वाली भागवती पत्नी स्व.श्रीराम सिंह ने बताया कि उसने सिंचाई खण्ड ललितपुर में अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय जाकर 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2028 तक की अवधि के लिए बन्दोबस्त नम्बर 243 रकवा पट्टा 2.00, भूमि का पट्टा आवंटित किया था। लेकिन 29 अगस्त 2024 को एक झूठी शिकायत के आधार पर उसके नाम से आवंटित पट्टा निरस्त कर दिया था। जिसको पुन: पट्टा कराकर कब्जा दिलाये जाने के एवज में सिंचाई खण्ड में तैनात सींचपाल मुश्ताक अली जो कि महोबा के कुलपहाड़ अंतर्गत सतियनपुरा व हाल डेम कालोनी तालाबपुरा में रहने वाला है के द्वारा चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी। महिला का आरोप है कि रुपये न देने पर उक्त पट्टा फिर से किसी अन्य को कब्जा करा देने की धमकी भी दी गयी। आरोप है कि सींचपाल द्वारा उसे गुमराह करते हुये उक्त रुपये मांगे जा रहे थे। जिसके बाद उक्त रुपये 28 जनवरी 2025 को लेना तय किया गया। मामले की शिकायत पीडि़ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई में की गयी थी। शिकायत के आधार पर टीम ने तुवन चौराहा के पास जियो मार्ट के पीछे गली में शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपये रिश्वत लेते समय करीब 12.15 बजे सींचपाल सैय्यद मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं टीम द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले को लेकर सींचपाल के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के लिए कागजी कार्यवाही भी की। बताया जा रहा है कि सींचपाल सैय्यद मुश्ताक अली के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें प्राप्त हुयी थीं। सींचपाल को दबोचने वाली एण्टी करप्शन की टीम में निरीक्षक शादाब खान, निरीक्षक ठाकुर दास, राहुल कुशवाहा, इरशाद खां, ओमकार सिंह, मो.आरिफ, जितेन्द्र सिंह, शिवम गुप्ता, राहुल उपाध्याय, मनोज कुमार, मनोज पाल व शंकरलाल शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular