अवधनामा संवाददाता
एंटी क्राप्सन गोरखपुर की टीम ने घुस लेते पकड़ा, केस दर्ज
कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक को एंटी क्राप्सन गोरखपुर की टीम ने पांच हजार रूपए घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि तहसील क्षेत्र बांसगांव खास निवासी महबूब आलम पुत्र रियाजुल्लाह ने धारा 24 यूपी राजस्व संहिता के क्रम में शिकायत किया था कि फील्ड बुक तैयार करने और पैमाईश की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग किया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी क्रप्सन टीम गोरखपुर से किया था। जिसको संज्ञान लेकर निरीक्षक शिव मनोहर यादव, उदय प्रताप सिंह, मनीष चंद चौहान, नीरज कुमार सिंह, पंकज मौर्या, राजा सिंह, रूपेश सिंह की टीम मंगलवार को विशुनपुरा थाना गेट के सामने से पांच हजार रूपए रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक मंत्री यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी क्रप्सन टीम ने पकड़े गए राजस्व निरीक्षक के खिलाफ पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।