Friday, August 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeCAA विरोधी प्रदर्शन : जुमे की नमाज से इन 18 जिलों में...

CAA विरोधी प्रदर्शन : जुमे की नमाज से इन 18 जिलों में इंटरनेट बंद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर जारी विरोध के मद्देनजर यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर समेत करीब 18 जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को जुमे की नमाज से ही पहले ही एहतियातन इंटरनेट बंद सेवा रखने का निर्णय लिया गया है।

 

गाजियाबाद के डीएम की ओर से जिले में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव की आशंका को देखते हुए सभी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इंटरनेट सेवा गुरुवार रात 10:00 बजे से शुक्रवार रात 10:00 बजे तक इंटरनेट बंद सेवा रखने का आदेश दिया गया है।

डीएम ने गुरुवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पसौंडा और शहीद नगर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। चेतावनी दी कि हिंसक प्रदर्शन में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।

रुट मार्च के बाद दोनों अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जुमे की नमाज के बाद पसौंडा, कैलाभट्ठा, मुरादनगर और लोनी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पुलिस इस प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने साफ किया कि इस मामले में केवल उन्हीं लोगों को गिरफ्तारी होगी, जो पिछले जुमे को हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल रहे थे। दोनों अधिकारियों ने आमजन से हुए संवाद में अपील किया कि कोई भी अफवाह के प्रभाव में ना आए। बहकावे में आकर धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular