Sunday, October 12, 2025
spot_img
HomeReligiousअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत में बनाएगा एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत में बनाएगा एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र

15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर में निकालेगा अखंड भारत यात्रा

हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सम्पूर्ण भारत में एक लाख हनुमान चालीसा केन्द्र बनाएगा।

यह जानकारी राजस्थान के माउंट आबू में 14 जून से 16 जून तक सम्पन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक से मंगलवार को लौटे राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने दी।

रोहन सक्सेना ने बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक में संपूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों के भी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में संपूर्ण भारत में संगठन के आगामी 6 महीने में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के होने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना बनी।

रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि आगामी 14 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संपूर्ण भारत के अंदर 1 लाख हनुमान चालीसा केंद्र खड़े करेगा और फरवरी मास में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का प्रयागराज कुंभ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन होगा।

उन्होंने बताया कि 24 जून से 30 जून तक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संपूर्ण भारत में स्थापना दिवस का कार्यक्रम करेगा। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम दो समिति व पांच हनुमान चालीसा केंद्र खड़ा करेगा। इससे संपूर्ण देश के अंदर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के काम को विस्तार मिलेगा। आगामी 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर के अंदर अखंड भारत यात्रा निकालेगा। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया उपस्थित रहेंगे।

रोहन सक्सेना के मुरादाबाद लौटने पर रेलवे स्टेशन पर परिषद के महानगर मंत्री जय किशन, विभाग महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल गौरव सैनी, दीप खुराना, अमन सैनी, सौरभ सैनी, गौरव आदि कार्यकर्ता ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular