जिलाधिकारी ने की एक और अनोखी पहल

0
823
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
 हमीरपुर :   जिलाधिकारी  डॉ.चंद्र भूषण की प्रेरणा और कुशल मार्गदर्शन में समाज  कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम हमीरपुर के 41 निवासित संवासयों,जिसमें 13 महिलाएं और 28 पुरुष  हैं, को दो दिवसीय तीर्थ यात्रा , चित्रकूट धाम के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ.  नागेन्द्र नाथ  यादव, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष  कुलदीप निषाद और जिला समाज कल्याण  अधिकारी राम शंकर पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इनके साथ एक चिकित्साधिकारी समेत पुरूष और महिला मेडिकल टीम, सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष आरक्षी, अन्य प्रबंध के लिए एक प्रबंधकीय टीम भी साथ में रवाना की गई. इस यात्रा के नोडल अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी हमीरपुर हैँ.यह यात्रा 27 और 28 फरवरी को कामता नाथ मंदिर के दर्शन ,कामथ गिरि की परिक्रमा, मंदाकिनी में स्नान और शाम की मंदाकिनी आरती में भी शामिल होगी. सती अनुसूइया आश्रम और स्फटिक शिला दर्शन भी इस कार्यक्रम में शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here