हज़रत मर्द शहीद बाबा का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न

0
128

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या : विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत ग्राम सभा कनकपुर में प्राइमरी स्कूल के पश्चिमी छोर पर (बेलाताली) में स्थित हज़रत मर्द शहीद बाबा के आस्ताने पर सालाना उर्स आस्ताने के ख़ादिम अब्दुल रहमान और दीन अली की सरपरस्ती में जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह ग़ुस्ल, कुरानख्वानी, तकरीर, नजरों- नियाज़ वा महफिले शमा(कव्वाली) सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। और मुल्क में अमन – चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी गयीं।इस अवसर पर जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक अली इदरीशी, ख़ादिमे- खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, मोहम्मद राहत, अली अहमद, सुभान अली, मोहम्मद मेराज , शौकत अली, सहित बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहें।*

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here