26 यूपी गर्ल्स वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

0
107

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। 26 उ.प्र.बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 270 विद्या देवी कन्या डिग्री कालेज, जन्धेड़ा समसपुर में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 300 जूनियर व सीनियर विंग की बालिका कैडेट भाग ले रही है।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कैम्प कमान्डेन्ट ने कैडेटो को बताया कि हमारे जीवन में एनसीसी का कितना महत्व है, एनसीसी हमें जीवन में अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाती है। यह सबको मिल जुलकर रहने की प्रेरणा देती है। इसके अतिरिक्त शिविर में डिप्टी कैम्प कम्पान्डेन्ट, कैप्टन शकुन्तला देवी, सूबेदार मेजर दलीप सिंह, सूबेदार मेजर बिटटू सिंह, सूबेदार रघुवीर सिंह, केयरटेकर प्राची रावत, भावना व पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here