हुसैनाबाद में सालाना नातिया प्रोग्राम हुआ संपन्न

0
489

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर के हुसैनाबाद में शुक्रवार की रात अंजुमन गुलामाने रज़ा हुसैनाबाद के तत्वधान में तीसरा सालाना नातिया प्रोग्राम जश्ने रहबरे आज़म सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें मुबारकपुर इब्राहिमपुर,मुहमदाबाद, तक की 15 अंजुमन (समूह के साथ) प्रतिभाग की, जिसका संचालन मौलाना कैसर आज़मी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में मंच को सुशोभित करने वालो की श्रेणी में अल्हाज फैयाज अहमद प्रबंधक मदरसा सिक्ठी , इस्माईल फारूकी, रामप्रवेश यादव महाप्रधान, अजय प्रियदर्शी , राशिद खान प्रधान चांडी, वीरेंद्र यादव पूर्व महाप्रधान , अनिल यादव चांडी, हाजी सलीम खान, हाजी महमूद अख्तर नोमानी,हाजी मुख्तार अहमद अलीग, हाजी असरारुल हसन,गुफरान नेता ,महफूज़ प्रधान, मौलाना तहसीन रज़ा नक्सबंदी, सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक महमूद रज़ा, मास्टर हसीब रज़ा, मास्टर ज़ीशान बरकाती,रफीउद्दीन एडवोकेट, इमरान इराक़ी, सरफराज़ रज़ा, मोहसिन खान, एडवोकेट अशरफ रज़ा, एडवोकेट हमज़ा खान, अय्यूब खान, सादिक रज़ा आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना तुफैल अहमद मिस्बाही ने सभी को आभार प्रकट किए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here