अवधनामा संवाददाता
सुरक्षा के महत्वपूर्ण आयामों को करें आत्मसात: भोला सिंह
सोनभद्र/ सिंगरौली। सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ हुआ। मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह ने ध्वजारोहण किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह ने सुरक्षित खदान क्षेत्र व प्रत्येक खनिक की सुरक्षा के प्रति एनसीएल प्रबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराया । उन्होंने सुरक्षित खदानों को सर्वाधिक उत्पादक खदान के रूप में परिभाषित करते हुए प्रत्येक कर्मी से खदानों में सुरक्षित वातावरण के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु आह्वान किया। साथ ही एनसीएल कर्मियों से खदान सुरक्षा के महत्वपूर्ण आयामों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मालिक व निदेशक (तकनीकी/परियोजना व योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जेसीसी सदस्यगण, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी एनसीएल कर्मियों ने सुरक्षा शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे तथा सभी वैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रयत्न करेंगे। सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि एनसीएल परिवार शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा l
गौरतलब है कि 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक चलने वाले वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा (सेफ्टी) से संबंधित जागरूकता पैदा किए जाने के लिहाज से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यालय स्तरीय टीम सिंगरौली परिक्षेत्र की विभिन्न खदानों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण भी करेगी। एनसीएल की सभी परियोजना और इकाइयों में जोश के साथ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 मनाया जा रहा है।