छात्र -छात्राओं ने किया नृत्यगान, मिष्ठान व पुरस्कार वितरण कर किया गया सम्मानित
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मधवानगर में वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष राजू गौतम को बनाया गया था। विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत से किया गया।
विद्यालय की छात्र-छात्रा राखी अंशिका, मंजू , रुमा, शिवांशी, शिवा पाठक, सचिन आदि ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, भक्ति गीत, देशभक्ति गीत, भाषण के साथ ही अन्य कई प्रस्तुति कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। राजू गौतम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने से स्कूल को यादगार बनाने के साथ ही बच्चों में शैक्षिक विकास होता है। और भी कई तरह की मदद मिलती हैं।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका उल्मेकुलसुम ने किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका सोनी देवी ने आये हुए मेहमानों को धन्यवाद आभार ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर अध्यापिका दीपिका, अर्जुन यादव,अशोक कुमार पाठक, श्याम सुंदर पांडे, हरिश्चंद्र चौधरी, गंगाराम यादव, झिनकन चौधरी, रामभवन, रसोइयां विन्द्रावती देवी, पुष्पा के साथ बच्चे और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
Also read