अवधनामा संवाददाता
पी०एम०श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। वार्षिक महोत्सव-2023-24 पी०एम० राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को पी०एम०श्री योजनान्तर्गत वार्षिकोत्सव “आरोह” 2023-24 बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी के करकमलो द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुयी। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। स्वागत गीत के साथ प्रान्तीय समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। खेलकूद कार्यक्रम में टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, लूडो, शतरंज, कबड्डी, खो-खो आदि खेल शामिल थे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य, रंगोली, मूर्तिकला) में स्थान पाने वाले छात्राओं को सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की छात्रा – सिन्नी मौर्या को इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के निर्धन छात्राओं को स्वेटर कल वितरित किया गया। पी०एम०श्री योजनान्तर्गत सेल्फी प्वाइंट पर माननीय विधायक व प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा सेल्फी ली गयी। वहीं मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाओं के शिक्षा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ छात्राओं को बढ़-कर कर उठना चाहिए,
समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या रंजना शुक्ला के मार्गदर्शन में सकुशल सम्पन्न हुआ इस दौरान वंदना सिंह, चंदा यादव , पूजा सिंह, प्राची गुप्ता, नेहा जाटव , वंदना सिंह, भावना रानी , निशा सिंह , प्रीति प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।