जैन वीर व्यायामशाला में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

0
163

 

अवधनामा संवाददाता

विधायक ने अपनी निधि से व्यायाशाला को दिये पांच लाख

ललितपुर। नगर क्षेत्र के मऊठाना स्थित जैन वीर व्यायामशाला का 65 वां वार्षिक उत्सव नाग पंचमी पूजन के साथ बनाया गया। शुभारंभ में वीर बजंरगबली एवं महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष पूजन हुई और मिट्टी आखाड़े में कुश्ती में जोड़ हुये। नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान उस्ताद ने कराये। उन्होनें कहा कि नगर क्षेत्र में एक मात्र मिट्टी का अखाड़ा बचा है जो भारतीय कुश्ती को परमपरा को कायम किये है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, भाजपा नेता अजय साईकिल, संरक्षक नरेन्द्र कड़की मंचासीन रहे। सभी का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों ने किया। आयोजन के सन्दर्भ में नरेन्द्र कड़की ने व्यायामशाला के बारे में बताया कि वीर व्यायामशाल एवं जिम्नेजियम आज बहुत उपयोगी है, हर युवाओं को व्यायाम का सुलभ साधन है। उक्त संस्था 65 वर्षो से अनवरत संघर्षो में उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी है। मुख्य अतिथि ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है इस भौतिक और मोबाइल युग में भी अखाड़े संचालित है और युवाओं की लगन मिट्टी के आखाड़ों में कुश्ती करने की रहती है। मिट्टी का सम्मान युवाओं के द्वारा किया जाना यकीनन नव भारत का निर्माण है। सदर विधायक ने वीर व्यायाशाला में विकास के लिये 5 लाख रुपये की विधायक निधि की घोषणा की है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपने गुजरे समय आज भी वीर व्यायामशाला में आने से आ गये है तन, मन स्वास्थ्य व्यायाम से ही सम्भव। जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन कहा कि सरकार युवाओं के लिये और उनमें शारीरिक, बौधिक विकास में अनेक योजनाऐं चला रही है। वीर व्यायामशाला को भी उन योजनाओं का लाभ समय-समय पर दिया जायेगा। अजय साईकिल ने कहा कि युवाओं के साथ व्यापारी हर समय साथ है। इस अवसर पर सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल से सम्मान संस्था के पदाकारियों ने किया। नरेन्द्र कड़की संरक्षक ने संस्था की नवीन कमेटी का गठन किया व घोषण की जिसमें स्वदेश गोयल (अध्यक्ष), अंकुर जैन बाबा (उपाध्यक्ष), वैभव रिन्ना (महामंत्री) एवं सौरभ सर्राफ (कोषाध्यक्ष) नियुक्त किये गयें। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, विजय पहलवान, रवि चुनगी पत्रकार, अब्बू मुच्छल, राजेन्द्र मास्टर, सुल्लन पहलवान, राजेश चन्द्रा, बबली डोंगरा, विजय नेता, सौरभ जैन सी.ए., राजीव पटवारी, अक्षय दिवाकर, कन्हैया नामदेव, अजय रस्सी, पप्पू विश्वकर्मा, नवनीत सिरौठिया, रवि जैन, राहुल चौधरी, हेंमत जैन, विनय सतभैया, प्रियंक सर्राफ, सोनल सिंघई, मनीष मगौड़ी, महेश अनौरा, रिषभ जैन, मनीष फोटू, टिंकू बड़रिया, पीलू जैन, मनीष मंगू पहलवान, राजेश बल्ली, बृजेश, बल्ची, अन्जेस मम्मा, तेजस्व श्रीवास्तव, संजू राख आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here