अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। अन्नदाता हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत धुरी है, किसानों की सहूलियत देने के लिए हम सबको निरंतर प्रयास करना होगा। तभी हमारे किसान भाइयों की मुश्किलें कम हो सकेंगी।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कृषि में उपयोग होने वाली वस्तुओं को एक ही छत के नीचे किसान भाइयों को उपलब्ध कराने के लिए रामनगर मे इफको ई बाजार के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए ग्राम अमलोरा मे उद्घाटन समारोह में उपस्थित किसान भाइयों से कहीं।
पूर्व मंत्री ने किसान भाइयों से आगे कहा कि आपकी निरंतर मेहनत से पूरे देश के लोगों को अनाज और सब्जियां उपलब्ध होती, आपकी सुविधा के लिए विजय शंकर वर्मा ने कृषि संबंधित वस्तुओं का नया प्रतिष्ठान खोलकर आपको सुविधा पहुंचाने का जो काम किया है वह सराहनीय है।
राष्ट्रीय सचिव ने भवन का उद्घाटन करने के उपरांत प्रतिष्ठान में उपलब्ध खेती किसानी में उपयोग होने वाली वस्तुओं का अवलोकन करते हुए विजय शंकर वर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सिद्धांत पटेल, संतोष रावत, विजय शंकर वर्मा, सर्वेश वर्मा, विनोद वर्मा, सुशांत सिंह, नत्थाराम वर्मा, रंजीत कुमार वर्मा, अभिषेक वर्मा आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग इफको ई बाजार के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे।