अनिकेत जैन रोम में बने स्टूडेंट रिप्रिंजेटिव ऑफ बोर्ड के सदस्य

0
70

 

Aniket Jain became a member of the Student Representative of the Board in Rome

अवधानाम संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। नगर के पत्रकार नीतेश जैन बंटी के भतीजे इंजी. स्व.बाबूलाल जैन के पौत्र, निखिल जैन के सुपुत्र अनिकेत जैन ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। इंजीनियरिंग के छात्र अनिकेत को डटली की राजधानी रोम में स्टूडेंट रिप्रिंजेटिव ऑफ बोर्ड में इंजीनियरिंग साइंस बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। इसमें एक मात्र भारतीय छात्र को बोर्ड का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। अनिकेत जैन की प्रारंभिक शिक्षा नगर के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में हुयी। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई इन्दौर से की। इसके बाद अनिकेत का रूझान अपने दादा बाबूलाल जी से प्रेरणा लेकर इंजीनियरिंग की ओर था। अनेक पढ़ाव पार कर अनिकेत ने विगत वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ रोम द्वितीय में दाखिला लिया। वर्तमान में यूनीवर्सिटी की बोर्ड ऑफ इंजीनियरिंग साइंस दो वर्ष के लिए स्टूडेंट रिप्रिंजेटेटिव के लिए 259 छात्रों में एक मात्र भारतीय छात्र अनिकेत को चुना गया। इस बात की जानकारी मिलते ही पत्रकार नीतेश जैन बंटी व उनके परिजनों को शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनायें दी जा रहीं हैं। अनिकेत के परिजनों सहित अनेक लोगों द्वारा इस उपलब्धि से गौरवांन्वित महसूस हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here