अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।अनी बुलियन कंपनी के जरिए निवेशकों का करोड़ों रुपये हजम कर जाने वाले अजीत गुप्ता की 23 करोड़ से अधिक की संपत्ति को सीज कर दिया गया है।फर्जी चिटफंड कंपनी अनी बुलियन के डायरेक्टर अजीत गुप्ता की 23 करोड़ 86 लाख 44 हजार की संपत्ति सीज कर दी गई है। उस पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस ने की संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।दिल्ली के चांदनी चौक में अजीत गुप्ता की दुकान और मकान है। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई।अजीत गुप्ता निवेशकों का अरबों रुपये हड़प कर गया है। वह इस समय जेल में बंद है। उस पर अयोध्या के कई थानों में मुकदमा दर्ज है।
Also read