यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
महोबा । रेलवे ट्रैक से शव हटाने के बाद रेलवे ट्रैकमैन और पुलिस के बीच विवाद हो गया, विवाद बढने पर सिपाही ने ट्रैकमैन की मारपीट कर दी। इससे नाराज होकर रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक महोबा से शिकायत कर सिपाही के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मालूम हो कि झांसी मानिकपुर रेल लाइन पर कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र मे रेलवे ट्रैक पर एक ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रैकमैन टीकाराम ने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को ट्रैक से हटा दिया और ट्रैनों का अवागमन शुरू हो गया है। सूचना पर पहुंचे सिपाही अमरेश तिवारी ने ट्रैकमैन से शव को पुलिस वाहन में रखने को कहा जिस पर ट्रैकमैन ने पुलिस से स्वय अपना काम करने की बात कहकर शव को गाड़ी मे रखने में मना कर दिया।
ट्रैकमैन के मना करने से नाराज सिपाही उसे गाली गलौज करने लगा, ट्रैकमैन जैसे ही मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना चाहा तो सिपाही ने उसका मोबाइल छीनकर कई थप्पड़ लगा दिए। इस घटना से ट्रैकमैनों में भय और दहशत व्याप्त है। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के अध्यक्ष रहीम खान के नेतृत्व में ट्रैकमैन एसपी कार्यालय पहुंचे, एसपी को शिकायती पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच कराने का अश्वासन दिया है। यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैकमैन की ड्यूटी सिर्फ ट्रैक से शव हटाने की होती है।