बीडीओ का तुगलकी फरमान से नाराज प्रधान संगठन ब्लॉक कार्यालय के सामने दिया धरना

0
146

अवधनामा संवाददाता

बीडीओ के कृत से प्रधान संगठन ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया

मयाबाजार-अयोध्या। विकासखंड मया बाजार में पूर्व निर्धारित अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक आहूत की गई थी। जब ग्राम प्रधान ब्लॉक सभागार पहुंचा कर ब्लॉक सभागार की चाबी मांगी गई तो एडीओ पंचायत संतोष कुमार तिवारी ने प्रधानों को वीडीयो का तुगलकी फरमान सुना दिया। कहा कि ब्लॉक परिसर में बैठक ना करें और मुख्यालय प्रांगण में घुसने न देने का फरमान बीडीओ जारी किया है। ब्लॉक सभाकर की चाबी न दी जाए जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने विकासखंड कार्यालय के सामने टेंट हाउस से कुर्सियां मगा कर धरने में तब्दील हो गए जब इसकी जानकारी संगठन के जिलाअध्यक्ष राजेश सिंह को हुई तो उन्होंने अपने साथ प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी व प्रदेश सचिव रामरगं के साथ धरने में पहुंच गए और प्रदेश सचिव रामरगं एडीओ पंचायत के किए गए कृत पर उनको धरने पर बैठे प्रधानों के बीच बुलाकर फटकार लगाई।प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी ने कहा कि बीडीओ का यह हिटलर शाही तानाशाही संगठन बर्दाश्त नहीं करे संगठन जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने संगठित होकर मनरेगा बहिष्कार का आवाहन किया जिस पर उपस्थित सभी प्रधानों ने कल दिनांक 2 सितंबर से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के महत्वपूर्ण योजना वीडीयो गौरीश श्रीवास्तव को सबक सिखाने के लिए अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव अपने किए गए हुए कृत के लिए प्रधान संगठन से क्षमा याचना नहीं करती हैं। कार्य व्यवहार मे दस दिनों सुधार नहीं लाती है। तो दिनांक 12.9.2023 से जिले के सभी ब्लॉकों के प्रधान एक साथ विकासखंड मया कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। ग्राम पंचायत के प्रधान सती प्रसाद वर्मा सुभाष शुक्ला अखिलेश सिंह ने प्रधानों मैं प्राण फूंकने का काम किया। ब्लॉक अध्यक्ष केसरी प्रसाद यादव ने आए हुए सभी ग्राम प्रधानों का संगठन की तरफ से धन्यवाद किया और संगठन में पूर्ण निष्ठा दिखाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। अशोक कुमार पांडेय सुजीत मिश्रा चंद्रभूषण सिंह अविनाश सिंह धर्मेंद्र यादव महेंद्र कुमार वर्मा सुधीर वर्मा छट्टू पांडेय आज बड़ी तादाद में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here