अलीगढ़ 13 अक्टूबरः एंड्रोजन डिप्राइवेशन थेरेपी से कैंसर की कोशिकाओं को समाप्त कर विकिरण चिकित्सा के साथ प्रयोग कर कैंसर का बेहतर इलाज किया जा सकता है।
यह बात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त आईआईटी कानपुर की डा० बुशरा अतीक ने कही। वह एएमयू के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा जीव विज्ञान और चिकित्साः वर्तमान तथा भविष्य विषय पर आयोजित वेबीनार को संबोधित कर रही
थीं। उन्होंने प्रस्टेट कैंसर के उपचार में एंड्रोजन थेरेपी के इलाज और उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।
प्रोफेसर कुदिसया तहसीन ने रिवाइजिंग टैक्सेनामी एण्ड सस्टीनेंस आफ बायोडायवर्सिटी पर बोलते हुए जलवायु परिवर्तन के खतरों, ज़मीन के धंसने से जीव जन्तुओं के निवास स्थान को होने वाले नुकसान और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की।
एएमयू की पूर्व छात्रा प्राफेसर नाहिद अली (फेलो, वल्र्ड एकेडमी आफ साइंस) ने रोगों के निदान व रोकथाम पर हो रहे नवीन शोध कार्यों पर चर्चा की। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अफजाल अहमद ने स्वागत भाषण दिया। प्रोफेसर मुख्तार ए० ख़ान ने आभार जताया।