Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeNationalआनंद महिंद्रा ने टेस्ला और एलन मस्क का भारत में स्वागत किया,...

आनंद महिंद्रा ने टेस्ला और एलन मस्क का भारत में स्वागत किया, कहा – “चार्जिंग स्टेशन पर मुलाकात होगी”

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का भारत में गर्मजोशी से स्वागत किया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने हाल ही में भारत में आधिकारिक रूप से एंट्री ली है, जिस पर महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“Welcome to India, @elonmusk and @Tesla. One of the world’s largest EV opportunities just got more exciting. Looking forward to seeing you at the charging station.”

2017 की पुरानी पोस्ट भी की शेयर

अपने इस ताज़ा पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने साल 2017 की एक मज़ेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उस समय एलन मस्क ने भारत की 2030 तक सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक बनाने की योजना और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश की प्रगति की सराहना की थी।

इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया था:

“Time you got here Elon. You don’t want to leave the whole market to Mahindra do you? The more the merrier and greenier.”
(अब समय आ गया है एलन! पूरा मार्केट महिंद्रा को ही देने का इरादा है क्या? जितने ज़्यादा, उतना अच्छा और हरा-भरा।)

प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा इनोवेशन

महिंद्रा के मुताबिक, टेस्ला की भारत में मौजूदगी EV इंडस्ट्री को और ज़्यादा रोमांचक बनाएगी। उन्होंने यह भी इशारा किया कि इस मुकाबले से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

हालांकि आनंद महिंद्रा के इस स्वागत पोस्ट पर X यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि टेस्ला की गाड़ियां आम भारतीयों की पहुंच से बाहर होंगी।

एक यूज़र ने लिखा, “फॉर्च्यूनर की क़ीमत 35-55 लाख है और उसने पिछले साल भारत में करीब 29,000 यूनिट्स बेचे थे। क्या लोग टेस्ला को 60 लाख से ऊपर की क़ीमत पर खरीदेंगे?”

वहीं, एक और यूज़र ने कहा, “टेस्ला के आने से आम लोगों की ज़िंदगी में कोई खास बदलाव नहीं होगा। ये सिर्फ अमीरों की गाड़ी होगी।”

हालांकि दूसरी तरफ कुछ यूज़र्स ने टेस्ला की टेक्नोलॉजी और AI इंटिग्रेशन की तारीफ करते हुए कहा कि इसका प्रभाव महज़ गाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा। एक यूज़र ने लिखा,
“Tesla EV के साथ-साथ xAI को भी भारत में लाएगा जो लोकल और ग्लोबल डेटा पर ट्रेंड होगा। यहीं पर भारतीय कंपनियां पिछड़ जाएंगी अगर वो खुद का एडवांस AI सिस्टम नहीं बनाएंगी।”

भारत में टेस्ला की शुरुआत

टेस्ला ने अपनी पहली “Tesla Experience Centre” का उद्घाटन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में किया है। कंपनी ने यहां अपनी प्रीमियम SUV Model Y लॉन्च की है, जिसकी कीमत करीब ₹61 लाख (ऑन-रोड) से शुरू होती है।

EV सेक्टर में अब टेस्ला और महिंद्रा जैसी कंपनियों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के भविष्य को और दिलचस्प बना रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular