अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :शासन की प्राथमिकताओं के अंतर्गत नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों , योजनाओं में प्रभावी तेजी लाए जाने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकायों में शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाए ,इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए । निकायों में अपशिष्ट प्रबंधन साफ-सफाई ,सैनिटाइजेशन की बेहतर व्यवस्था हेतु सभी नगरीय निकायों में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित कर किया जाए। कर्मचारियों की कंट्रोल रूम में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए , कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली साफ-सफाई एवं पेयजल संबंधित शिकायतों का त्वरित ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा निकायों में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम में स्थापित किया जाए । साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि कूड़ा चिन्हित स्थल / डंपिंग ग्राउंड पर ही डाला जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकायों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कहीं पर भी पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि जिन स्थलों पर हैंडपंप रिबोर योग्य हैं उनको तत्काल रिबोर कर दिया जाए । उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन की निकायों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा सभी योजनाओ को जमीनी/ निचले स्तर पर क्रियान्वित किया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक ,डिप्टी कलेक्टर रविंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर सिंह ,सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी / प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read