थाना क्षेत्र के सहजीपुर हाल्ट के पास सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक की पहचान गूजीपुर निवासी भगवतीदीन (80)के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि भगवतीदीन मानसिक रूप से बीमार थे। बीती रात में परिवार में कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान वे घर से चले गए थे। बेटे ने उन्हें वापस लाया। रात्रि करीब 3 बजे वे फिर से घर से निकल गए। किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मानसिक बीमारी के कारण वे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।